राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मामले 2,130 है, जबकि 3,099 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विभिन्न राज्यों से लौट रहे प्रवासी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटिव निकल रहे हैं. देश के अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के आने के सिलसिले के बीच 1230 प्रवासी श्रमिक संक्रमित निकले हैं. कोरोना संक्रमण के 360 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 127 लोग इस संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.
Today we celebrated more than 1 crore beneficiaries of Ayushman Bharat Scheme in more than a year. We will take this scheme to new heights&expand it by improving it day by day. For betterment of poor,this scheme will always remembered as blessing:Union Health Min Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/bxvoOHen4q
— ANI (@ANI) May 21, 2020
में पिछले 24 घंटों में 360 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामले 2,130 हैं जबकि COVID19 के कारण 127 मौतें हुई हैं और 3,099 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है.
24 घंटे में संक्रमण के 360 नए मामले
प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ‘वर्तमान में संक्रमण के 2130 मामले हैं. कुल 3099 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 360 नए मामले सामने आए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब से अन्य राज्यों से भारी संख्या में प्रवासी श्रमिक एवं कामगार लौट रहे हैं, तब से संक्रमण के मामले भी अधिक सामने आ रहे हैं . अब तक इस संक्रमण से 127 लोगों की मौत हो चुकी है.’
5,42,543 प्रवासी श्रमिकों में से 46,142 के लिए नमूने तो 1230 निकले पॉजिटिव
जब से प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के नमूने लेने शुरू किए हैं, मामलों की संख्या बढ रही है. आशा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के घर घर जाकर 5 लाख 42 हजार 543 प्रवासी श्रमिकों से संपर्क किया और 46,142 के नमूने एकत्र किए. इनमें से 1230 प्रवासी श्रमिक संक्रमित निकले.
13,178 लोगों को पृथक-वास केंद्रों पर रखा गया
प्रसाद ने बताया कि 13,178 लोगों को पृथक-वास केंद्रों पर रखा गया है. बुधवार को कुल 6740 नमूनों की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढकर लगभग 78, 500 हो गई है.
26, 512 लोगों को फोन बुलाया, जिनमें 74 संक्रमित निकले
प्रमुख सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से अब तक 26, 512 लोगों को फोन किया जा चुका है. उनमें से 74 लोग संक्रमित निकले, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
3 करोड़ 43 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों का सर्वेक्षण किया गया
कुल 42 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं और 401 लोग पृथकवास केंद्रों पर हैं. प्रसाद ने बताया कि अब तक हॉटस्पाट और गैर-हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 68 लाख 72 हजार 936 घरों में तीन करोड़ 43 लाख 80 हजार से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया है और उन्हें लक्षणों के आधार पर सलाह दी गई है .
द्वितीय चरण में हरियाणा से 3982 बसों में 135000 लोग, राजस्थान से 355 बसों में 13224 और मध्य प्रदेश में 1350 बसों में 49000 लोग वापिस आ चुके हैं। अब तक बसों और ट्रेनों के माध्यम से कुल मिलाकर 1368000 लोग प्रदेश वापिस आ चुके हैं: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी https://t.co/NIRlsIz4As
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें