महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार का एक और कैबिनेट मंत्री कोरोना (Corona Virus) पॉजिटिव पाया गया है. एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) की कोरोना जांच पॉजिटिव पाई गई है.
Delhi: Union Minister for Finance & Corporate Affairs Nirmala Sitharaman will chair 40th GST Council meeting through video conference today. (file pic) pic.twitter.com/ymkzS6fjNV
— ANI (@ANI) June 12, 2020
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव ठाकरे सरकार का एक और कैबिनेट मंत्री कोरोना (Corona Virus) पॉजिटिव पाया गया है. एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay munde) की कोरोना जांच पॉजिटिव पाई गई है. उनके बंगले के पांच कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड और अशोक चव्हाण भी पॉजिटिव पाए गए थे. हाल ही में बीएमसी के डिप्टी कमिश्नर और एनसीपी के नगरसेवक की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो गई.
वुहान से आगे है मुंबई
अकेले मुंबई में ही कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. यहां कोरोना वायरस की संख्या 50 हजार को पार कर चुकी है. चीन के वुहान को भी मुंबई ने कोरोना के आंकड़ों में पीछे छोड़ दिया है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने जरूरी सामानों की आपूर्ति में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिये मुंबई में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू करने की मांग करते हुए संकेत दिये कि अगर लोगों ने दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं किया तो लॉकडाउन (Lockdown) जारी रखा जा सकता है. ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अब भी बरकरार है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में ठाणे के वरिष्ठ एनसीपी नेता और कलवा के नगर सेवक (पार्षद) मुकुंद केनी की अस्पताल में कोरोना उपचार के दौरान मौत हो गई है. बीते दिनों बीएमसी (BMC) के डिप्टी कमिश्नर की भी कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई थी.
.@NCPspeaks पक्षाच्या वर्धापन दिनानिमित्त परळीत पक्षाच्या वतीने शहरातील न्यायालय, तहसील, पोलीस स्टेशन, नगर पालिका, कृषी कार्यालय, बँक, पंचायत समिती, अन्य गर्दीच्या ठिकाणी पॅडल हॅण्डफ्री डिस्पेन्सर वाटप करण्यात आले. कोरोनाचा प्रादुर्भाव टाळण्यासाठी हा उपक्रम नक्कीच उपयुक्त ठरणार. pic.twitter.com/obZ5hWadW6
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) June 10, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें