Maharashtra: ठाणे में पुल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरी, 14 की मौत, 3 घायल

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार देर रात हुए एक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. हादसा समृद्धि एक्स्प्रेस हाइवे के निर्माण के दौरान हुआ. इसी दौरान एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन करीब 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई.

New Delhi:  Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शाहपुर सरलाम्बे इलाके में समृद्धि एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन नीचे गिर गई. जिसकी चपेट में आने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. बता दें कि इनदिनों समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण हो रहा है. जो मशीन मजदूरों पर गिरी उसका इस्तेमाल पुल तैयार करने के लिए किया जाता है.

 

बताया जा रहा है कि मशीन करीब 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर. जानकारी के मुताबिक, मलबे के नीचे अभी भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं. एसपी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.  एसपी के मुताबिक समृद्धि हाइवे पर लॉन्चर गिरने से मजदूर और अन्य लोग चपेट में आ गए. तीन घायलों को शाहपुर तालुका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

15 शव लाए गए अस्पताल

बताया जा रहा है कि देर रात हाइवे पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी दौरान गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिर गई. कहा जा रहा है कि जहां निर्माण कार्य हो रहा था वहां सुरक्षा के कोई उपाय नहीं थे जिसके चलते हादसा हुआ. शाहपुर उपजिला अस्पताल में 14 शव लाए लाए गए हैं. मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है कि क्योंकि घायल की स्थित नाजुक बनी हुई है और कुछ लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं.

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts