महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव का परिणाम आ गया है.विधान परिषद की कुल 10 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में पांच, शिवसेना और एनसीपी दो-दो और कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव का परिणाम आ गया है.विधान परिषद की कुल 10 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में पांच, शिवसेना और एनसीपी दो-दो और कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है. शिवसेना की ओर से सचिन अहिर और आमश्या पाडवी को जीत मिली है. वहीं एनसीपी की तरफ से रामराजे निंबालकर और एकनाथ खड़से को जीत मिली है. वहीं भाजपा की तरफ से प्रसाद लाड, श्रीकांत भारतीय, प्रवीण दरेकर, उमा खापरे और राम शिंदे ने बाजी मारी है. कांग्रेस के उम्मीदवार भाई जगताप को भी जीत मिली है.
सूत्रों के अनुसार विधान परिषद में कांग्रेस के कुल 44 विधायक मौजूद थे मगर मतदान के अनुसार इनमें से सिर्फ 41 ने ही कांग्रेस को प्राथमिकता देते हुए मतदान किया. जबकि कांग्रेस के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है.
कौन लोग जीते
शिवसेना के सचिन अहीर, आमशा पाडवी, जीते। बीजेपी के राम शिंदे,श्रीकांत भारतीय,उमा खापरे, प्रवीण दरेकर जीते। एनसीपी के एकनाथ खडसे, रामराजे निम्बालकर जीते।
1) एनसीपी से एकनाथ खडसे की विजय—26 वोट मिले।
2) शिवसेना से सचिन –अहीर –विजयी–26 वोट
3) शिवसेना से आमश्या पाडवी–26 वोट
4) बीजेपी के राम शिंदे विजयी –26 वोट
5) बीजेपी –प्रवीण दरेकर विजयी –26 वोट
6) बीजेपी–श्रीकांत भारतीय विजयी–26 वोट।
7) बीजेपी–उमा खापरे विजयी –26 वोट।
8) एनसीपी –राम राजे निम्बालकर–विजयी –26 वोट
राजभवन, लखनऊ में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर… https://t.co/VV3ILHOiQ1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें