महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने फोन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी। समझा जाता है कि उद्धव ने सोनिया से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उनका समर्थन मांगा है। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय सदन में भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना के पास राज्य में सरकार बनाने की दावेदारी करने के लिए सोमवार (11 नवंबर) को शाम साढ़े सात बजे तक का समय है।
Sources: Congress Interim President Sonia Gandhi speaks to some party MLAs from Maharashtra who are lodged in a Jaipur hotel. pic.twitter.com/cHqoUaxDFe
— ANI (@ANI) November 11, 2019
इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार (11 नवंबर) को यहां राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और समझा जाता है कि ठाकरे ने पवार से महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए उनकी पार्टी के समर्थन का अनुरोध किया। ठाकरे और पवार ने एक उपनगरीय होटल में बातचीत की। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार गठन के लिए दावा पेश करने की खातिर शाम साढ़े सात बजे तक का समय दिया है।