उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को सख्त चेतावनी दी है और कहा है कि जो भी मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की कोशिश करेगा उसके टुकड़े किए जाएंगे।
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर मुम्बई का महत्व कम करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि जो भी अगर मुम्बई को महाराष्ट्र से अलग करने की कोशिश करेगा उंसके टुकड़े किये जायेंगे। उद्धव ने कहा कि मुम्बई से सब लूट के बाहर ले जाया जा रहा है। मुम्बई को कंगाल करने का काम किया जा रहा है । मुम्बई को तो तोड़ नहीं सकते क्योंकि तब बालासाहेब ठाकरे ने जो कहा था चेतावनी दी थी वही बात आज हम कहते है कि अगर मुम्बई को महाराष्ट्र से जो अलग करेगा तो फिर वो कोई भी हो हा कोई भी हो उसके टुकडे किये बिना हम रहेंगे नहीं ये हम खुली चेतावनी दे रहे है।
ऊद्धव ठाकरे ने बिजेपी और अमित शाह को ललकारा कहा हिम्मत है तो मुम्बई महानगरपालिका, विधानसभा और लोकसभा तीनो चुनाव एकसाथ कराए। महाराष्ट्र में आपका सफाया करेंगे और महाराष्ट्र की जनता जमीन क्या होती है ये आपको दिखाएगी।
ठाकरे ने कहा कि ये तो अभी शुरूवात है। महाराष्ट्र को अपमानित करना और मुंबई का वस्त्रहरण रोकने के लिए अभी ये वज्रमुठ है और वज्रमुठ का ये मुक्का ऐसा मारो की महापालिका चुनाव होने दो विधानसभा के चुनाव होने दो। या लोकसभा के साथ विधासभा चुनाव के साथ तीनो चुनाव एकसाथ होने दो हम आपका सफाया किये बिना नही रहेंगे… अमित शाह को मैं बताना चाहता हूं कि जमीन क्या होती है, ये मेरे महाराष्ट्र के लोग आपको दिखाए बिना रहेंगे नहीं।
Great news for the Indian economy! Rising tax collection despite lower tax rates shows the success of how GST has increased integration and compliance. https://t.co/xf1nfN9hrG
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें