गुजरात के आणंद जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.
आणंद: गुजरात के आणंद जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. मरने वालों में दो महिला, सात पुरुष और एक बच्ची शामिल है. बताया जा रहा है कि आणंद जिले के तारापुर के पास यह हादसा हुआ है, जहां कार और ट्रक आमने सामने से भिड़ गए. इस टक्कर के बाद कार सवार 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल के लिए भेजा गया.
जानकारी के अनुसार, ईको कार ( नंबर – GJ10 TV0409 ) में सवार लोग सूरत से भावनगर जा रहे थे. कार के अंदर 10 लोग थे. रास्ते में आणंद जिले के तारापुर इलाके के इंद्रनज गांव के पास कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार आधा हिस्सा पीछे की तरफ धंस गया और गाड़ी में बैठे सभी 10 लोग अंदर ही फंस गए. सभी लोगों की गाड़ी में ही मौत हो गई. हादसे में ट्रक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और ड्राइवर की जान भी बच गई.
We're keeping MeitY(Ministry of Electronics & IT)apprised of progress at every step of process. Interim Chief Compliance Officer has been retained&details will be shared with Ministry directly soon.Twitter continues to make every effort to comply with new guidelines: Twitter spox pic.twitter.com/844vHoukHB
— ANI (@ANI) June 16, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें