तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सत्ता संभालने के बाद ममता बनर्जी का दिल्ली का यह पहला दौरा है और वह मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को अपने पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचीं. तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सत्ता संभालने के बाद ममता बनर्जी का दिल्ली का यह पहला दौरा है और वह मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शाम 4 बजे मिलेंगी. इस दौरे के दौरान ममता बनर्जी के कई नेताओं से मिलने की उम्मीद है. वह कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष गांधी से भी मुलाकात करेंगी. वह एक दिन संसद में भी बिताएंगी, जहां समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, द्रमुक, राजद और अन्य विपक्षी नेताओं के साथ बैठक की योजना है. सूत्रों के अनुसार, टीएमसी इस बात पर चर्चा करेगी कि वह संयुक्त विपक्ष की बैठक की मेजबानी करेंगी या नहीं.
अपना पूरा जीवन देश हित को समर्पित करने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत "मिसाइल मैन" के नाम से विख्यात पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। आधुनिक भारत के निर्माण में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।#APJAbdulKalam#MissileManOfIndia pic.twitter.com/CrrWeNYZMs
— Om Birla (@ombirlakota) July 27, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें