नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) शो के 100वें एपिसोड के प्रसारण के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. पीएम मोदी के मासिक रेडियो संबोधन का 100वां एपिसोड सुबह 11 बजे प्रसारित होगा. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) मुख्यालय में रविवार तड़के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा. इसे यूएन के ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा यूनाइटेड किंग्डम में लंदन (London) स्थित भारतीय उच्चायोग भी रविवार को सुबह स्थानीय समयानुसार 6:30 बजे पीएम मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग करेगा. इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, ‘यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाखों भारतीयों के साथ जुड़ाव को प्रदर्शित करता है. साथ ही दिखाता है कि कैसे रेडियो संचार का एक प्रभावी साधन बन सकता है.’ गौरतलब है कि 3 अक्टूबर 2014 से हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ प्रसारित किया जाता है.
‘मन की बात’ के लिए भाजपा ने चार लाख स्थानों से प्रसारण का रखा लक्ष्य
भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो के 100वें एपिसोड को अभूतपूर्व जनसंपर्क कार्यक्रम बनाने के हर संभव प्रयास कर रही है. इसे व्यापक स्तर पर लोगों को सुनाने के लिए देश भर में हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 100 स्थानों पर सुविधाएं आयोजित करने की योजना बनाई गई है. भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पार्टी विदेशों सहित लगभग चार लाख स्थानों पर पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए व्यवस्था की है. खुद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए पूरी कवायद की देखरेख कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से सभी राजभवनों, राज्यपालों के आवासों और भाजपा या उसके सहयोगी दलों के मुख्यमंत्रियों के घरों में प्रतिष्ठित नागरिकों के कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की गई है.
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण
इस ऐतिहासिक एपिसोड का न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने एक ट्वीट में कहा, ‘एक ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि पीएम मोदी के ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में लाइव होने वाली है!. #MannKiBaat एक मासिक राष्ट्रीय परंपरा बन गई है, जो लाखों लोगों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है.’ इसके अलावा भाजपा ने ओडिशा भर में बूथ स्तर पर 2000 इलाकों में प्रसारण की व्यवस्था की है. साथ ही बीजद और कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों से इसे सुनने की अपील की है. ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल के मुताबिक यह एपिसोड ऐतिहासिक होगा, क्योंकि यह विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. इस प्रसारण के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है ताकि यह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके.
लंदन में भारतीय उच्चायोग में विशेष स्क्रीनिंग
लंदन में भारतीय उच्चायोग रविवार को सुबह स्थानीय समयानुसार 6:30 बजे एपिसोड की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करेगा. लंदन में भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘@HCI_London कल सुबह 06:30 बजे #MannKiBaat की एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी कर रहा है. #MannKiBaat100 30 अप्रैल 2023 को 100वीं ‘मन की बात’ के लिए ट्यून इन करें.’
अध्ययन में ‘मन की बात’ ने समावेशिता को बढ़ावा दिया
अध्ययनों से पता चला है कि 100 करोड़ से अधिक लोग कम से कम एक बार ‘मन की बात’ शो से जुड़ चुके हैं. यह शो सीधे आम लोगों से बात करता है. जमीनी स्तर बदलाव लाने वाले लोगों की उपलब्धियों का जश्न मनाता है और सकारात्मक कार्यों के प्रति आमजन का ध्यान आकर्षित करता है. आईआईएम रोहतक के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि ‘मन की बात’ के 23 करोड़ नियमित श्रोता थे और 96 प्रतिशत आबादी रेडियो कार्यक्रम से अवगत थी. सर्वेक्षण में पीएम मोदी के सक्षम और निर्णायक नेतृत्व और दर्शकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव को श्रोताओं द्वारा कार्यक्रम की लोकप्रियता का कारण बताया गया. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने कहा कि रेडियो कार्यक्रम एक प्रेरणादायक मंच में बदल गया है, जो प्राथमिकता वाले विषयों पर सतत प्रगति को प्रोत्साहित करता है. इस लिहाज से यह कार्यक्रम सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में भारत के प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण हैं.
पर्यटन मंत्रालय ने बनाई 100 दिनों की कार्य योजना
भारत के केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने ‘मन की बात’ रेडियो शो प्रसारण के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिए 100 दिनों की कार्ययोजना बनाई. मंत्रालय अपने युवा पर्यटन क्लबों के माध्यम से 100वीं कड़ी का जश्न मनाएगा. मंत्रालय ने अब तक 30,000 युवा पर्यटन क्लबों का गठन किया है. अब पर्यटन मंत्रालय ने 1 मई से शुरू होने वाले 100 दिनों में पर्यटन क्लबों की संख्या को बढ़ाकर 50,000 करने का लक्ष्य रखा है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ शो में समय-समय पर पर्यटन का उल्लेख किया है.
ANI’s Twitter account appears to be functioning now. Inconvenience regretted for the temporary outage. pic.twitter.com/iP6DV0dyGq
— ANI (@ANI) April 29, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें