एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत से ही लंबी छंलाग भरी और कंपनी का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। आज बाम्बे शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में रिलायंस का शेयर गत दिवस के 2161.65 रुपये की तुलना में 2185 रुपये पर खुला और ऊंचे में 2233.90 रुपये और नीचे में 2176.15 रुपये तक गिरा। बीएसई में दिन में कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 8.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,343.90 रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। अंत में कंपनी का शेयर 7.10 प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ। सेंसेक्स के लाभ में सबसे अधिक योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का रहा। दोपहर के कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,66,589.53 करोड़ रुपये या 199.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
मुकेश अंबानी की कंपनी अपनी खुदरा अनुषंगी रिलायंस रिटेल में अमेजन को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश कर रही है। वहीं दूसरी ओर अमेजन भी भारत के बाजार में विस्तार करना चाहती है। इससे पहले रिलायंस ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 13 लाख 70 हजार 103 करोड़ 80 लाख रुपये था। रिलायंस की खुदरा कारोबार अनुषंगी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में अमेरिका की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी निवेशक सिल्वर लेक ने बुधवार को 1.32 प्रतिशत इक्विटी के लिए साढ़े सात हजार करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया।रिलायंस रिटेल ने इसी माह खुदरा कारोबार के फ्यूचर समूह का 24713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।
#WATCH: Union Minister Ramdas Athawale met actor #KanganaRanaut at her residence in Mumbai, earlier today. #Maharashtra pic.twitter.com/nyJtDWKXOk
— ANI (@ANI) September 10, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें