अब आगे नहीं दिखेगा मारुति सुजुकी स्विफ्ट का मौजूदा मॉडल

नई दिल्ली
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का मौजूदा मॉडल अब आगे नहीं दिखेगा। इसका प्रॉडक्शन बंद कर दिया गया है। इस मॉडल की एक आखिरी तस्वीर सामने आई है जिसमें आखिरी यूनिट को असेंबल करते हुए कर्मचारी पोज दे रहे हैं। इस कार के हुड पर लिखा है- ‘आखिरी स्विफ्ट-E07460। एक बेहतरीन सफर यहां खत्म होता है…नई शुरुआत के लिए…महान टीम द्वारा बेहतरीन कार। तारीख: 23 दिसंबर 2017। बाय बाय स्विफ्ट।’

इससे साफ संकेत मिल रहा है कि अब थर्ड जेनरेशन स्विफ्ट का रास्ता खुल रहा है। बता दें कि स्विफ्ट का नया मॉडल 2018 में लॉन्च किया जाएगा। इस मॉडल को लॉन्च से पहले भारत में स्पॉट किया जा चुका है। इसे आॅटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है।

बताते चलें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट का मौजूदा मॉडल भारत मे 2005 लॉन्च किया गया था। इसमें 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। 2007 में इसका फेसलिफ्ट मॉडल आया। इस मॉडल में मारुति ने फाएट से लिया हुआ 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया। 2010 में पेट्रोल इंजन को 1.2 लीटर के सीरीज इंजन ने रिप्लेस किया। 2011 में मारुति ने सेकंड जेनरेशन स्विफ्ट हैचबैक मॉडल लाया और इसमें बेहतर स्टाइल और फीचर दिए। कार को 2014 में मिड लाइफ फेसलिफ्ट किया गया, जो कि अभी बाजार में बिक रही है।

मारुति स्विफ्ट का थर्ड जेनरेशन मॉडल HEARTECT प्लैटफॉर्म पर बनी है। इसमें नई स्टाल और लुक्स दिए गए हैं। कार में प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स, स्पॉर्टी अलॉय वील्ज, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग वील, नया कैबिन दिया गया है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts