मथुरा के वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हादसे की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में दो लोगों की मौतो हो गई, जिसमें एक नोएडा की रहने वाली महिला बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मंगला आरती के दौरान वीआईपी लोगों को जबरन दर्शन कराए जा रहे थे, जबकि बाहर आम भक्तों की बंपर भीड़ थी.
मथुरा: मथुरा के वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हादसे की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में दो लोगों की मौतो हो गई, जिसमें एक नोएडा की रहने वाली महिला बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मंगला आरती के दौरान वीआईपी लोगों को जबरन दर्शन कराए जा रहे थे, जबकि बाहर आम भक्तों की बंपर भीड़ थी. इस दौरान अव्यवस्था फैल गई, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई.
जानकारी के मुताबिक, बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी. लेकिन मंदिर प्रशासन के लोग वीआईपी लोगों को दर्शन करवा रहे थे. इस भारी भीड़ का बोझ प्रशासनिक अमला संभाल नहीं पाया और भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिसमें से कुछ लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस हादसे की वजह से थोड़े समय के लिए बांके-बिहार के दर्शन रोक दिये गए थे. हालांकि बाद में दर्शन फिर से शुरू हो गए.
हादसे में महिला और पुरुष की मौत, कई घायल
मथुरा के SSP अभिषेक यादव ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में काफी श्रद्धालु मौजूद थे. भीड़ के कारण लोगों की तबियत बिगड़ी जिसमें एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालू की मृत्यु हो गई है. कई लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है.
इस हादसे को लेकर स्थानीय स्तर पर कई तरह की बातें हो रही हैं. जिसमें मंगल आरती के दौरान पैसे लेकर वीआईपी एंट्री के माध्यम से दर्शन कराने का भी एंगल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees crammed inside Banke Bihari temple premises in Mathura as their movement got restricted amid a huge crowd that gathered there pic.twitter.com/0QIbWYLOKI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें