मौलाना साद के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। ईडी ने मौलाना साद के खिलाफ PMLA के तहत मामला दर्ज किया है।
नई दिल्ली. मौलाना साद के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। ईडी ने मौलाना साद के खिलाफ PMLA के तहत मामला दर्ज किया है। मौलाना साद के अलावा 8 अन्य लोग भी ईडी के रडार पर है। सूत्रों ने बताया कि ईडी मौलाना साद के ट्रस्ट के लेन-देन की भी जांच करेगा।
Odisha: A cancer patient & his family members were allegedly not allowed to enter their rented house by the landlord in Balasore as they had returned from Bhubaneswar (a #COVID19 hotspot) after a medical check-up. (16.4.2020) pic.twitter.com/IIwH35bEOU
— ANI (@ANI) April 17, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले 15 अप्रैल को तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी थी। पुलिस ने बताया था कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में से कुछ की कोरोना वायरस से मौत हो जाने के बाद यह कदम उठाया गया। पुलिस के अनुसार, कोरोना वायरस को काबू करने के लिए सामाजिक दूरी संबंधी केंद्र के दिशानिर्देशों के बाद भी मौलाना साद ने पिछले महीने निज़ामुद्दीन मरकज़ में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था।
दिल्ली में निजामुद्दीन के थाना प्रभारी की शिकायत पर 31 मार्च को अपराध शाखा थाने में मौलवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा था कि शुरू में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल कई लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो जाने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी में IPC की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) शामिल की गयी।
Himachal Pradesh: Tea growers in Kangra are worried about their business amid #CoronavirusLockdown. Aman Singh, Manager,Dharamshala Tea Company says,"most of our products are exported to European countries but initially we have to send it to Kolkata for auction&that too in April" pic.twitter.com/S8qZjhbpc4
— ANI (@ANI) April 17, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।