MCD स्कूल पर छापा, क्लासरूम चल रहा था किराए पर, मिला कारपेंटर का सामान, सिलिंडर, आरी, हथौड़ा

नई दिल्ली: दिल्ली के एक एमसीडी स्कूल में क्लासरूम में किराए का घर चल रहा था. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया देर रात कल्याणपुरी के स्कूल पहुंचे और स्कूल के एक क्लासरूम का नज़ारा देख शिक्षा मंत्री भी सन्न रह गए. एमसीडी के स्कूल में गार्ड ने रात के समय क्लासरूम किराए पर दे दिए. रात 10 बजे छापा मारकर 2 लोग गिरफ़्तार कराए हैं.

पढ़ें- 6 गरीब परिवारों के बच्चों के साथ रेप, हाईकोर्ट से लगाई न्याय की गुहार

क्लासरूम में गार्ड्स के गीले कपड़े टंगे थे. कारपेंटर के औज़ार, गैस सिलिंडर रखे थे. तंबाकू के रैपर पड़े थे. क्लासरूम का ये नज़ारा देख शिक्षा मंत्री बिफर पड़े और तुरंत दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया. ये भी कहा जा रहा है कि इन लोगों ने जबरन बच्चों को क्लासरूम से निकाल कर क्लासरूम को अपना अड्डा बना दिया था.

पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिन की छुट्टी पर, विपश्यना के लिए जाएंगे नासिक

मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा, कल्याणपुरी के ब्लॉक 19 के एमसीडी स्कूल में बच्चों के कमरों में रात को छापे में दो लोग गिरफ़्तार करवाए हैं. बच्चों की सुरक्षा से स्कूलों में ऐसा खिलवाड़ किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts