मौसम विभाग: कई राज्यों में घने कोहरे के साथ शीतलहर, यहां बारिश की संभावना; जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहेगी जारी.
4 से 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश मे रहेगा घना कोहरा.
तमिलनाडु के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी.

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में घने कोहरे ने दस्तक दे दी है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. IMD ने अगले 4 से 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर नमी और हल्की हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के दौरान कई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है. इसके साथ ही अगले दो दिनों के दौरान बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है.

हालांकि, आईएमडी के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों के दौरान भारत के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है. इसी तरह, हिमालय से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अगले 4 से 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

यहां बारिश की संभावना 
वहीं एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों और इससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर स्थित है. अगले दो दिनों के दौरान इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर श्रीलंका तट की ओर बढ़ने की संभावना है. स्काईमेट के अनुसार अगले अगले 24 घंटों में अंडमान- निकोबार के दक्षिणी हिस्सों में एक या दो बार हल्की से भारी बारिश हो सकती है. तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट भी पर हल्की बारिश की संभावना है. रायलसीमा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों और केरल के कुछ हिस्सों में भी बारिश की भविष्यवाणी स्काईमेट ने की है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts