मौसम विभाग: अब भारत पर मंडरा रहा तबाही का चक्रवात -अम्फान नाम का तूफान का खतरा

ये चक्रवात कल सुबह तक भयानक रूप ले लेगा. ऐसे में कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

नई दिल्ली: कोरोना के साथ-साथ अब अम्फान नाम का तूफान भी भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. बताया जा रहा है कि ये तूफान काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और पश्चिम बंगाल के तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पड़ोस में तीव्र चक्रवाती तूफान अम्फान आने की संभावना है. ये चक्रवात कल सुबह तक भयानक रूप ले लेगा. ऐसे में कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में मौसम का मिजाज अभी से बदला हुआ नजर आ रहा हैं और ये रविवार शाम से बारिश भी हो सकती है. वहीं बताया जा रहा है कि 10 से 20 मई तक ये तूफान कभी भी तट से टकरा सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक हवा की रफ्तार इस वक्त 6 किलोमीटर प्रतिघंटा है और अगले 12 घंटों में ये बेहद खतरनाख तूफान का रूप ले लेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 मई की सुबह हवा की रफ्तार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है, जबकि 19 मई तक हवा की रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. अंडमान और निकोबार में बारिश में शुरूहो गई है. अब ओडिशा के तटीय इलाकों और पश्चिम बंगाल में भी रविवार को बारिश हो सकती है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts