ये चक्रवात कल सुबह तक भयानक रूप ले लेगा. ऐसे में कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना के साथ-साथ अब अम्फान नाम का तूफान भी भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. बताया जा रहा है कि ये तूफान काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और पश्चिम बंगाल के तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पड़ोस में तीव्र चक्रवाती तूफान अम्फान आने की संभावना है. ये चक्रवात कल सुबह तक भयानक रूप ले लेगा. ऐसे में कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Odisha: 10 teams of National Disaster Response Force (NDRF) been deployed in Balasore, Bhadrak, Kendrapara, Puri, Jagatsinghpur, Jajpur & Mayurbhanj districts of the state. 7 teams are at 3rd NDRF BN Mundali in Cuttack. #AmphanCyclone pic.twitter.com/9kKZbmwGvg
— ANI (@ANI) May 17, 2020
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में मौसम का मिजाज अभी से बदला हुआ नजर आ रहा हैं और ये रविवार शाम से बारिश भी हो सकती है. वहीं बताया जा रहा है कि 10 से 20 मई तक ये तूफान कभी भी तट से टकरा सकता है.
#AmphanCyclone developing over the Bay of Bengal. Heating of barren land masses increases the chances of cyclones. Afforestation initiatives can reduce both the frequency and impact of extreme weather events. Time to take this seriously.#green_saviours #trees4theplanet pic.twitter.com/zWpDxu9NrY
— The Green Saviours (@green_saviours) May 16, 2020
मौसम विभाग के मुताबिक हवा की रफ्तार इस वक्त 6 किलोमीटर प्रतिघंटा है और अगले 12 घंटों में ये बेहद खतरनाख तूफान का रूप ले लेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 मई की सुबह हवा की रफ्तार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है, जबकि 19 मई तक हवा की रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. अंडमान और निकोबार में बारिश में शुरूहो गई है. अब ओडिशा के तटीय इलाकों और पश्चिम बंगाल में भी रविवार को बारिश हो सकती है.