कहां पहुंचा मानसून-मौसम का पूरा हाल

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार को मानसून दस्तक दे चुका है. मानसून ने वाराणसी, बहराइच, सुल्तानपुर में लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है. सोमवार को भी कई जगह बारिश होने की संभावना है.

नई दिल्ली: 

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह उमस का असर रहा और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस नीचे 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  आर्द्रता 74 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसमविद ने सोमवार को आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही हल्की बारिश और धूल भरी हवा चलने के साथ-साथ गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान है. रविवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  बात करें उत्तर प्रदेश की तो राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में बादल छाने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सुबह से ही धूप – छांव के बार-बार आने के कारण उमस भी कम है. लखनऊ का सोमवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटों में मानसून के पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंचने की उम्मीद है. यहां तीन दिन बारिश और बिजली कड़कने के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार को मानसून दस्तक दे चुका है. मानसून ने वाराणसी, बहराइच, सुल्तानपुर में लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है. सोमवार को भी कई जगह बारिश होने की संभावना है. सोमवार को प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री, गोरखपुर का 30 डिग्री, झांसी का 30 डिग्री, बहराइच 27, फिरोजाबाद का 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य से 4.2 डिग्री कम रहा.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाने की वजह से गर्मी का प्रकोप कम है. हालांकि उसम से लोग अभी भी परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य में मानसून आने की संभावना जताई है. राज्य में मानसून पूर्व की गतिविधियों का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई. वहीं हवाओं के चलने से गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए हुए हैं. इससे गर्मी तो कम है, लेकिन उमस से लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ा है, जो आगामी 24 घंटों में राज्य में प्रवेश कर सकता है.  राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, इंदौर का 22.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 27 डिग्री और जबलपुर का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 37.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 38 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते कहां-कहां होगी बारिश

  • 24 जून : केरल, उत्तराखंड, गुजरात, कोंकण-गोवा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, कर्नाटक तटीय इलाके
  • 25 जून : बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, पूर्वी राजस्थान, कोंकण-गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा
  • 26 जून : पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, कोंकण-गोवा, कर्नाटक के तटीय इलाके, अंडमान-निकोबार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा
  • 27 जून : पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम,  मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, कोंकण-गोवा, कर्नाटक के तटीय इलाके, अंडमान-निकोबार, नागालैंड, असम, मेघालय
  • 28 जून : पूर्वी राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, कोंकण-गोवा, अंडमान-निकोबा
    ssss

    Leave a Comment

    Related posts