अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि उनकी सरकार के पास इस बात के अहम सबूत हैं कि कोरोनवायरस की उत्पत्ति चीन के शहर वुहान में स्थित एक प्रयोगशाला में हुई थी, जहां पिछले दिसंबर में महामारी सबसे पहले सामने आई थी।
वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि उनकी सरकार के पास इस बात के अहम सबूत हैं कि कोरोनवायरस की उत्पत्ति चीन के शहर वुहान में स्थित एक प्रयोगशाला में हुई थी, जहां पिछले दिसंबर में महामारी सबसे पहले सामने आई थी। समाचार एंजेसी एफे के मुताबिक, पोम्पियो ने रविवार को एबीसी न्यूज से कहा, “इस बात के अहम सबूत हैं कि यह वुहान स्थित उस प्रयोगशाला से आया।”
The Chinese Communist Party continues to block access to the Western world, the world's best scientists, refusing to cooperate with world health experts, to figure out exactly what happened. This unacceptable during an ongoing threat, an ongoing pandemic. pic.twitter.com/qa156CfTAB
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) May 3, 2020
उन्होंने आगे कहा कि यह मानव निर्मित है और ‘बेहतरीन विशेषज्ञों को अब तक ऐसा लगा है कि यह मानव निर्मित है।’ पोम्पियो ने कहा, “मेरे पास इस पड़ाव पर इस बात पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है।” हालांकि उन्होंने इस बयान के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया।
पोम्पियो ने कहा कि चीन का दुनिया को संक्रमित करने का इतिहास है। उन्होंने कहा कि चीन की प्रयोगशालाएं सफाई और सुरक्षा प्रक्रियाओं के मामले में घटिया स्तर की हैं।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi attends 'Non-Aligned Movement' Summit via video conferencing#COVID19 pic.twitter.com/fe7NA9E7ky
— ANI (@ANI) May 4, 2020
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में सोमवार तक कोरोना के 1,158,040 मामले सामने आ चुके हैं और 67,682 मौतें हो चुकी हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।