विमानन मंत्रालय: जानिए दिल्‍ली से इन 28 शहरों का Air Fare

विमानन मंत्रालय (Aviation Ministry) ने तय किया है कि एयरलाइंस (Airlines) विमान के क्षमता की 40 फीसदी सीटें औसत किराये से कम में ही बेचेंगी.

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट सहित देश के सभी एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान के ऑपरेशंस 25 मई की मध्‍य रात्रि से शुरू हो जाएंगे. देश में COVID-19 से खिलाफ जारी जंग को देखते हुए कंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने फिलहाल एक तिहाई क्षमता के साथ विमानों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है.

विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि बदलते समय के साथ फ्लाइट ऑपरेशन को भी बढ़ाया जाएगा. वहीं, विमानन मंत्रालय को इस बात का भी अहसास है कि एक तिहाई क्षमता के साथ फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने से एयर फेयर आसमान में पहुंच सकते हैं.

लिहाजा, मंत्रालय ने अगले तीन महीनों के लिए अधिकतम और न्‍यूनतम कैप लगा दिया है. अब एयरलाइंस मंत्रालय द्वारा निर्धारित अधिकतम किराए से अधिक यात्रियों से नहीं वसूल सकेंगी. वहीं, मंत्रालय के घोषणा के बाद सभी एयरलाइंस ने 25 मई की मध्‍य रात्रि से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है.

औसत किराए पर बेचनी होंगी 40 फीसदी सीट

एयरलाइंस में एयर फेयर का निर्धारण आरबीडी सिस्‍टम के तहत होता है. आरबीडी सिस्‍टम के तहत कई बकेट्स होती हैं. जिसमें किराए को बढ़ते क्रम में बांट दिया जाता है. उदाहरण के तौर पर दिल्‍ली से मुंबई का न्‍यूनतम किराया 3500 रुपये और अधिकतम किराया 10 हजार रुपये है.

वहीं, एयरलाइंस इस किराये को 10 बकेट्स में बांटती है तो पहले बकेट का किराया 3500 रुपये, दूसरे बकेट का किराया 4000 रुपये होगा. इसी तरह किराया बकेट के हिसाब से बढ़ता हुआ 10 हजार रुपये तक चला जाएगा. मंत्रालय को डर था कि कहीं एयरलाइंस ऊंचे किराये वाले बटेक में टिकटों की बिक्री कर सकती हैं.

लिहाजा, मंत्रालय ने तय किया है कि एयरलाइंस विमान के क्षमता की 40 फीसदी सीटें औसत किराये से कम में ही बिक्री करेंगी. बाकी बची 60 फीसदी सीट की बिक्री हायर बकेट्स के जरिये की जा सकेगी.

2000 से 6000 रुपये के बीच होगा इन चार शहरों का किराया
मंत्रालय ने पहले ब्‍लॉक में कुल 46 एयरपोर्ट सेक्‍टर को शामिल किया है. जिसमें, दिल्‍ली से चंडीगढ़ देहरादून, जयपुर और शिमला के लिए चार उड़ानें शामिल की गई हैं. मंत्रालय ने इन चार शहरों के लिए न्‍यूनतम किराया 2000 रुपये और अधिकतम किराया 6000 रुपये निर्धारित किया है.

2500 से 7500 रुपये के बीच होगा इन 6 शहरों का किराया
मंत्रालय ने दूसरे ब्‍लॉक में कुल 83 एयरपोर्ट सेक्‍टर को शामिल किया है. जिसमें, दिल्‍ली से भोपाल, लखनऊ, जम्‍मू, लेह, लुधियाना और श्रीनगर की 6 उड़ानें शामिल की गई हैं. मंत्रालय ने इन 6 शहरों के लिए न्‍यूनतम किराया 2500 रुपये और अधिकतम किराया 7500 रुपये निर्धारित किया है.

3000 से 9000 रुपये के बीच होगा इन 7 शहरों का किराया
मंत्रालय ने तीसरे ब्‍लॉक में कुल 87 एयरपोर्ट सेक्‍टर को शामिल किया है. जिसमें, दिल्‍ली से अहमदाबाद, डिब्रूगढ़, इंदौर, नागपुर, पटना, रायपुर और रांची के लिए 7 उड़ानें शामिल की गई हैं. मंत्रालय ने इन 7 शहरों के लिए न्‍यूनतम किराया 3000 रुपये और अधिकतम किराया 9000 रुपये निर्धारित किया है.

3500 से 10,000 रुपये के बीच होगा इन 6 शहरों का किराया
मंत्रालय ने चौथे ब्‍लॉक में कुल 70 एयरपोर्ट सेक्‍टर को शामिल किया है. जिसमें, दिल्‍ली से भुवनेश्‍वर, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, मुंबई और विजाग के लिए 6 उड़ानें शामिल की गई हैं. मंत्रालय ने इन 6 शहरों के लिए न्‍यूनतम किराया 3500 रुपये और अधिकतम किराया 10000 रुपये निर्धारित किया है.

4500 से 13,000 रुपये के बीच होगा इन 5 शहरों का किराया
मंत्रालय ने पांचवें ब्‍लॉक में कुल 60 एयरपोर्ट सेक्‍टर को शामिल किया है. जिसमें, दिल्‍ली से अगरतला, बेंगलुरु, चेन्‍नई, गोवा और गुवहाटी के लिए 5 उड़ानें शामिल की गई हैं. मंत्रालय ने इन 5 शहरों के लिए न्‍यूनतम किराया 4500 रुपये और अधिकतम किराया 13000 रुपये निर्धारित किया है.

5500 से 15,700 रुपये के बीच होगा इन 4 शहरों का किराया
मंत्रालय ने छठे ब्‍लॉक में कुल 32 एयरपोर्ट सेक्‍टर को शामिल किया है. जिसमें, दिल्‍ली से कालीकट, कोच्चि, इंफाल और मैंगलोर के लिए 4 उड़ानें शामिल की गई हैं. मंत्रालय ने इन 4 शहरों के लिए न्‍यूनतम किराया 5500 रुपये और अधिकतम किराया 15,700 रुपये निर्धारित किया है.

6500 से 18,600 रुपये के बीच होगा इन 2 शहरों का किराया
मंत्रालय ने 7वें ब्‍लॉक में कुल 6 एयरपोर्ट सेक्‍टर को शामिल किया है. जिसमें, दिल्‍ली से कोयंबटूर और त्रिवेंद्रम के लिए 2 उड़ानें शामिल की गई हैं. मंत्रालय ने इन 2 शहरों के लिए न्‍यूनतम किराया 6500 रुपये और अधिकतम किराया 18,600 रुपये निर्धारित किया है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    One Thought to “विमानन मंत्रालय: जानिए दिल्‍ली से इन 28 शहरों का Air Fare”

    Leave a Comment

    Related posts