रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 400 करोड़ रुपए के रक्षा परीक्षण विनिर्माण योजना (DTIS) को शुरू करने की मंजूरी दी है, ताकि इस सेक्टर में अत्याधुनिक परीक्षण के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जा सके। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार (15 मई) को यह जानकारी दी।
MoD has launched Defence Testing Infrastructure Scheme (DTIS) to boost defence industry under ‘Make in India’ initiative.
The indigenous defence equipment will also be tested and certified in India. The Government shall contribute Rs 400 Cr as Grant-in-Aid for the scheme.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 15, 2020
कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि सरकार ने नए लक्ष्य तय किए हैं और रक्षा उत्पादन में स्वदेशीकरण हासिल करने के लिए ”सही नीति” खाका तैयार की है। उन्होंने कहा था, ”हमें हमेशा यह ध्यान रखना है कि स्वदेशी तकनीक और स्वदेशी निर्माण का कोई विकल्प नहीं है। हम वास्तव में तभी आत्मनिर्भर होंगे जब भारत प्रौद्योगिकी के आयातकर्ता के बजाय निर्यातक बनने में सफल होगा।”
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते 11 मई को कहा था कि उनका मंत्रालय सीमाओं पर दिखाई देने वाले या कोरोना वायरस जैसे अदृश्य शत्रुओं, सभी को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एक ऑनलाइन कांफ्रेंस में कहा कि भारत को सैन्य निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहिए और सरकार एक नीतिगत खाका लाकर घरेलू रक्षा उद्योग का समर्थन कर रही है।
In order to give boost to domestic defence&aerospace manufacturing, Defence Min Rajnath Singh has approved the launch of Defence Testing Infrastructure Scheme (DTIS) with an outlay of Rs 400 cr for creating state of the art testing infrastructure for this sector:Defence Ministry pic.twitter.com/8z6Pxq6BPJ
— ANI (@ANI) May 15, 2020
रक्षा मंत्री ने कहा था, ”रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए अपने निरंतर प्रयासों के जरिए पिछले तीन से चार महीने में बायो-सूट, सैनिटाइजर डिस्पेंसर, पीपीई किट जैसे 50 से अधिक उत्पाद विकसित किये हैं।” सिंह ने कहा था, ”हमारे रक्षा उद्योग की अटूट भावना ने रिकॉर्ड समय में इन उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के बड़े पैमाने पर उत्पादन करने का अवसर बढ़ाया है।”
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें