विधायक हेमाराज चौधरी: गहलोत प्रतिबंध हटाए फिर देखें उनके कितने MLA हमारे पास आते हैं

स बयान को लेकर पायलट कैंप के एक विधायक हेमाराज चौधरी ने कहा कि ये बयान गलत है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में हताशा है, इसलिए दिलासा दिलाने के लिए रणदीप सुरजेवाला ने इस तरह का बयान दिया है

नई दिल्ली: राजस्थान में सियासी घमासान थम नहीं रहा है. सचिन पायलट खेमे में से तीन विधायकों को लेकर कांग्रेस का बयान आया है कि वो उनके संपर्क में हैं और वो गहलोत के साथ आना चाहते हैं. इस बयान को लेकर पायलट कैंप के एक विधायक हेमाराज चौधरी ने कहा कि ये बयान गलत है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में हताशा है, इसलिए दिलासा दिलाने के लिए रणदीप सुरजेवाला ने इस तरह का बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि गहलोत गुट के 10-15 विधायक उनके संपर्क में हैं.

दरअसल,  सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट (Sachin pilot) के गुट के तीन विधायक उसके संपर्क में हैं और जल्दी ही होटल पहुंच जाएंगे. सुरजेवाला ने कहा है कि तीनों ही विधायक 48 घंटे के अंदर होटल फेयर माउंट पहुंच जाएंगे. गौरतलब है कि सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन कर रहे विधायक होटल फेयर माउंट में ही ठहरे हैं.

इस बयान पर पायलट कैंप के विधायक हेमाराम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत कैंप के विधायक है हताशा में इसलिए उन्हें दिलासा देने के लिए दिया सुरजेवाला ने ऐसा बयान दिया.

इसके साथ ही उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि गहलोत अपने विधायकों के लिए 2 दिन बाड़ेबंदी हटाए. फिर देखें वहां से कितने विधायक हमारे पास आते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने यहा भी कि अशोक गहलोत कैंप से 10-15 विधायक उनके संपर्क में हैं. वो कह रहे हैं कि जैसे ही आजाद होंगे वो हमारी तरफ आ जाएंगे. अगर गहलोत प्रतिबंध हटाते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितने विधायक उनके पक्ष में हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts