हिमाचल प्रदेश: जयराम ठाकुर CM पद की शपथ लेंगे

शिमला: ऐतिहासिक रिज मैदान में जयराम ठाकुर के हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को सुबह 11 बजे होगा. हिमाचल प्रदेश की नयी सरकार में मंत्रियों के नाम या उनकी संख्या का खुलासा नहीं किया गया है, जबकि ठाकुर ने जे पी नड्डा, प्रेम कुमार धूमल और मंगल पांडेय के साथ बैठक की. पांडेय राज्य के पार्टी प्रभारी हैं. भाजपा ने 68 सदस्यीय सदन में 44 सीटों पर जीत दर्ज की है और कैबिनेट में स्थान पाने के लिए वरिष्ठ नेताओं सहित कई दावेदार हैं.

रिज मैदान भगवा रंग में रंग गया है जहां मोदी, अमित शाह और जयराम ठाकुर के बड़े-बड़े कट आउट लगे हुए हैं. भव्य समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और रिज, अन्नाडेल हेलीपैड तथा जुब्बार-हट्टी हवाई अड्डा एसपीजी के सुरक्षा घेरा में है. नव निर्वाचित मुख्यमंत्री ठाकुर, केंद्रीय मंत्री नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और पार्टी मामलों के प्रभारी पांडेय ने रिज का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया. मोदी ने 27 अप्रैल को शिमला का दौरा किया था और एक रैली को संबोधित किया था. वह आठ महीने के बाद बुधवार को शहर में आएंगे.

डीजीपी सोमेश गोयल ने बताया कि सुरक्षा में करीब एक हजार सुरक्षाकर्मियों के अलावा सादे कपड़े में खुफिया विभाग के लोगों को तैनात किया गया है. कई स्थानों पर शार्प शूटरों को तैनात किया गया है और अंतरराज्यीय सीमा के प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अधिकतर वीवीआईपी जुब्बार-हट्टी हवाई अड्डे पर उतरेंगे और उन्हें अन्नाडेल हेलीपैड हेलीकॉप्टर से ले जाया जाएगा और फिर शपथ ग्रहण स्थल पर उन्हें कार में ले जाया जाएगा ताकि सामान्य यातायात बाधित नहीं हो. एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं के लिए एक अलग कोरीडोर रखा गया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts