”यह राहुल गांधी या कांग्रेस की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह देश को तानाशाह और कम पढ़े-लिखे व्यक्ति से बचाने की लड़ाई है।”
राहुल गांधी की संसद की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस और विपक्ष में हड़कंप मचा हुआ है। कोई सरकार को तानाशाह तो कोई कुछ और बता रहा है। इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने को ‘डरी हुई सरकार का कृत्य’ करार दिया। उन्होंने मीडिया से कहा, जिस तरह से राहुल गांधी को फंसाया गया और उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है..हम अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन यह एक कायरतापूर्ण कार्य है और डरी हुई सरकार का काम है।
‘लोकतंत्र पर हमला हो रहा है’
केजरीवाल ने देश की जनता से लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, हम सबको साथ आना होगा। उन्होंने कहा, ”यह राहुल गांधी या कांग्रेस की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह देश को तानाशाह और कम पढ़े-लिखे व्यक्ति से बचाने की लड़ाई है।”
अहंकारी शक्ति के खिलाफ एकजुट होना होगा
उन्होंने आरोप लगाया, ”आज जो हो रहा है वह बहुत खतरनाक है। वह एक देश एक पार्टी का माहौल बनाना चाहते हैं। इसे तानाशाही कहते हैं।” उन्होंने एक ट्वीट में गांधी के लोकसभा से निष्कासन को ‘चौंकाने वाला’ करार दिया। केजरीवाल ने कहा कि देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उन्होंने पूरे देश को डरा रखा है। 130 करोड़ लोगों को उनकी अहंकारी शक्ति के खिलाफ एकजुट होना होगा।
Delhi | Now the people of the country will have to come forward and fight this, if we want to save the country then 130 crore people will have to come forward and save the nation. It doesn’t matter which party comes into power, what’s concerning is the way democracy is being… pic.twitter.com/caC5sRH11v
— ANI (@ANI) March 24, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें