दिल्ली में रविवार (2 मई, 2021) को कोविड-19 से एक दिन में 407 लोगों की मौत, संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत पहुंच गई है।
दिल्ली में रविवार (2 मई, 2021) को कोविड-19 से एक दिन में 407 लोगों की मौत, संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत पहुंच गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रविवार को 20394 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 407 लोगों की मौत हो गयी। वहीं इसी दौरान 24444 लोग ठीक हुए हैं।
हालांकि, वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 71997 टेस्ट किए गए हैं। लेकिन ये राहत की बात है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट लगातार काम हो रहा है और ठीक होने वालों की सांख्य भी बढ़ रही है। दिल्ली मे ंकोरोना के 92,290 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में अभी तक कुल 16,966 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमण के अब तक कुल 11,94,946 मामले आए हैं जिनमें से 10.85 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 16,966 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 71,997 नमूनों की जांच की गयी।
दिल्ली में 92,290 उपचाराधीन मरीज हैं। बुलेटिन के मुताबिक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की 49,633 खुराकें दी गयी। इनमें से 28,775 लोगों को पहली खुराक और 20,858 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 42,098 हो गयी है जो एक दिन पहले 39,556 थी।
A nitrogen plant modified for the production of oxygen can be either shifted to a nearby hospital or, in case it is not feasible to shift the plant, it can be used for on-site production of oxygen, which can be be transported to hospital through specialized vessels/cylinders.
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें