कोरोना वायरस को लेकर केंद्र व राज्य सरकारें लगातार लोगों से सावधानी बरतने की बात कह रही हैं. वहीं, कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है
देश में कोरोना (Corona) और ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों ने एकबार फिर से चिंता बढ़ा दी है, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से राहत महसूस की जा रही है क्योंकि देश में तीन लाख से अधिक आने वाले मामले में गिरावट दर्ज की गई है. अब यह आंकड़ा तीन लाख से नीचे आ गया है. केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लगातार लोगों से सावधानी बरतने की बात कह रही हैं. वहीं, कोरोना के खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिस पर सरकार नजर बनाए हुए है. कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट्स के लिए लगातार इस पेज पर बने रहे…
आज कोरोना से 627 की मौत
पिछले कुछ दिनों से देश में तीन लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि मौतों के आंकड़े चिंता पैदा कर रहे हैं. पिछले 4 दिन में कोरोना से 500 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कल 573 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी जबकि आज शुक्रवार को 627 की मौत हो गई. पिछले 9 दिन में कोरोना से 400 से ज्यादा मौतें हुई हैं, और 4 दिन में 500 से ज्यादा मौतें हुईं.
- 28 JAN 2022 09:43 AM (IST)
बजट से पहले ‘हलवा समारोह’ नहीं
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर चिंता के बीच वित्त मंत्रालय ने इस साल बजट से पहले परंपरागत ‘हलवा समारोह’ को छोड़ दिया है. कर्मचारियों के घर-परिवार से अलग रहने और बजट दस्तावेज की छपाई का काम परंपरागत ‘हलवा समारोह’ से शुरू होता रहा है. लेकिन इस साल इन कर्मचारियों को ‘हलवा’ के बजाय मिठाई बांटी गई. वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि बजट की गोपनीयता को कायम रखने के लिए बजट दस्तावेज तैयार करने वाले अधिकारियों को दफ्तर में ही अपने परिवार से अलग रहना पड़ता
दिल्ली में पिछले पखवाड़े में 89 मरीजों की मौत
दिल्ली में कोविड-19 के कारण 13 से 15 जनवरी के बीच कुल 89 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से केवल 36 प्रतिशत लोगों ने ही टीके की दोनों खुराक ली थीं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 13 से 25 जनवरी के बीच कोविड-19 के कारण कुल 438 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से 94 मरीज ऐसे थे, जिनकी मौत का प्रमुख कारण वायरस से संक्रमण था.
- 28 JAN 2022 08:58 AM (IST)
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए 251209 लोग
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 251209 लोग संक्रमित हुए हैं और 627 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान कोरोना से 3,47,443 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय देश में एक्टिव मामलों की संख्या 21,05,611 (5.18%) है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 15.88 फीसदी है. अब तक कोरोना वैक्सीन के 1,64,44,73,216 डोज लगाए जा चुके हैं.
https://twitter.com/DDNewslive/status/1486878586317717504
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें