पॉजिटिव पुलिसकर्मियों में तब्लीगी जमात मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच टीम के भी पांच लोग शामिल हैं.
दिल्ली में अबतक 5 हजार 104 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक 64 लोगों की मौत हो चुकी हैं
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. दिन पर दिन हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बड़ी बात ये है कि दिल्ली पुलिस के 75 से ज्यादा जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं.
दिल्ली: सरकार की अनुमति के बाद नेशनल हाइवे-24 पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन का ध्यान रखा जा रहा है। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/EHlJUrgAq0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2020
क्राइम ब्रांच टीम के भी पांच लोग शामिल
पॉजिटिव पुलिसकर्मियों में तब्लीगी जमात मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच टीम के भी पांच लोग शामिल हैं. पुलिस थानों में तैनात, स्पेशल ब्रांच में तैनात और बाकी डिविजनो में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण हुआ है.
पुलिसकर्मियों में कोरोना मामले बढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मचारियों को दिल्ली से बाहर ना भेजने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों की अनेक इमारतें ले ली हैं, ताकि ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मी इन इमारतों में रह सके.
Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury today resumed the office as Chairman of the Public Accounts Committee of Parliament in Delhi amid #COVID19 lockdown. pic.twitter.com/Yta1Fe0bBg
— ANI (@ANI) May 6, 2020
दिल्ली में अबतक 64 लोगों की मौत
बता दें कि राजधानी दिल्ली में अबतक 5 हजार 104 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक 64 लोगों की मौत हो चुकी हैं. राज्य में एक हजार 448 लोग ठीक भी हुए हैं.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।