मोटोरोला (Motorola) का 5G स्मार्टफोन (5G Smart Phone) Moto G 5G को आज यानी 7 दिसंबर को पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा. सेल आज फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर रखी जा रही है, जिसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी. कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. इस फ़ोन पर HDFC डेबिट कार्ड से 1000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा इसके बाद आपको इसकी कीमत ₹19,999 हो जाएगी.
मोटो G 5G के स्पेसिफिकेशन
Moto 5 5G में 6.7 इंच का FHD+ HDR 10 डिस्प्ले दिया गया है. इसमें फ़ोन में अल्ट्रा-फास्ट स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर है. Moto 5 5G 11 ग्लोबल 5G नेटवर्क बैंड्स सपोर्ट के साथ आता है, जो कि दावा करता है कि भारत में आने वाले Sub 6 5G के लिए तैयार है. ये फोन 6GB RAM के साथ आता है, और इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. यूज़र इसकी स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 20W के टर्बोपावर चार्जिंग के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि फोन 2 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G सपोर्ट, 4G, Bluetooth 5.1, NFC, और USB Type-C port. फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो विज़न कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा रहा है, जो कि पंच होल में मिलेगा.
The power-blazing Snapdragon™ 750G Processor in the all-new #motog5G delivers amazing gaming performance, seamless multitasking & more. Available at just ₹19,999 including a ₹1000 instant discount on HDFC bank cards from tomorrow, 12 PM on @Flipkart! https://t.co/EgGeYuS744 pic.twitter.com/qFfFHJa66H
— Motorola India (@motorolaindia) December 6, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें