मोटोरोला का यह स्मार्टफोन बाजार में मचाने वाला है धमाल

नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है। कंपनियां नुकसान की भरपाई करने को ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स दे रही, जिससे बिक्री बढ़ाई जा सके। अब स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला जल्द ही Moto E7 स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इस फोन से जुड़ी खबरें पिछले काफी दिनों से आ रही हैं। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में यह स्मार्टफोन यूएस फेडरल कम्यूनिकेशन कमिशन (FCC), नेशनल ब्रॉडकास्टिंग और टेलिकम्यूनिकेशन कमिशन (NBTC) और TUV सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।

टीयूवी सर्टिफिकेशन से पता चला है कि स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 5W चार्जिंग स्पीड सपॉर्ट करेगी। वहीं, NBTC सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि फोन के बॉक्स में AC अडेप्टर, बैटरी, इयरफोन और यूएसबी केबल मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने Moto E7 Plus स्मार्टफोन भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 9,499 रुपये रखी गई थी। ऐसे में साफ है कि नया स्मार्टफोन और भी सस्ता होगा।

– मोटो E7 के फीचर्स 

अगर स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दे सकती है, जो HD+ रेजॉलूशन (720×1,520 पिक्सल्स) वाला होगा। फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले पर नॉच भी होगी। फोन में 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts