विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) में पहली बार टी20 सीरीज (T20 series) जीतकर इतिहास रच दिया.
माउंट मोंगानुई. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच सीरीज के शुरुआती चारों मुकाबलों की तरह पांचवें टी20 मैच में भी दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला. पल-पल बदलते इस रोमांचक मुकाबले में भी बाजी भारतीय टीम के हाथ लगी. 7 रनों की जीत के साथ ही टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई. इसके अलावा भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीत का इतिहास भी रच दिया. दिलचस्प बात है कि साल 2018 के अपने पिछले दौरे में भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय टीम (Indian Team) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विराट कोहली ने इस मैच में आराम करने का फैसला किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 163 रन बनाए. रोहित ने 41 गेंदों पर सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं केएल राहुल के बल्ले से 45 रन निकले. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम बीस ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मनरो ने 30 गेंद पर 5 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए, जबकि रॉस टेलर ने 47 गेंद पर 5 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन और शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने दो—दो विकेट लिए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रयोग फिर नाकाम रहा और वह 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट दूसरे ही ओवर में गिर गया. इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मोर्चा संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 88 रन की साझेदारी कर डाली. जब लग रहा था कि राहुल सीरीज का अपना तीसरी अर्धशतक पूरा कर लेंगे तभी वो हामिश बेनेट की गेंद पर मिचेल सैंटनर को कैच थमा बैठे. राहुल ने 33 गेंदों की अपनी पारी में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाए.
रोहित ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतकचौथे नंबर पर श्रेयस (Shreyash Iyer) उतरे और उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ टीम की रनगति बढ़ानी शुरू कर दी. इस दौरान रोहित ने लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने हैमिल्टन में भी 65 रनों की पारी खेली थी. जब दोनों बल्लेबाज रंग में नजर आ रहे थे तभी रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए और मैदान से बाहर चले गए. उन्होंने 41 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. शिवम दुबे भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद श्रेयस और मनीष पांडे (Manish Pandey) ने टीम का स्कोर 3 विकेट पर 163 रन तक पहुंचाया. श्रेयस ने 31 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए, जबकि मनीष पांडे ने 4 गेंदों पर नाबाद 11 रनों की पारी खेली.