रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा में घोषणा की, “5 सितंबर से जियो फाइबर सर्विस को पूरे भारत में कमर्शियली लॉन्च किया जाएगा… जियो फाइबर के टैरिफ प्लान 700 रुपये प्रतिमाह से शुरू होंगे…”
मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपनी 42वीं वार्षिक आम सभा आयोजित की. मुंबई के बिड़ला मातृश्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों में मंदी अस्थायी है, और भारत वर्ष 2030 तक 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. इसके अलावा वार्षिक आम सभा (AGM) में मुकेश अंबानी ने कहा, “रिलायंस को अपने ईंधन खुदरा कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्रिटेन की बीपी को बेचने से 7,000 करोड़ रुपये मिलेंगे…” उन्होंने यह भी बताया, “सऊदी अरामको, रिलायंस के ‘तेल से रसायन’ कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी… सऊदी अरामको इस हिस्सेदारी को खरीदने के बाद रिलायंस की रिफाइनरियों को प्रतिदिन 5,00,000 बैरल कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी…”
रिलायंस समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने देशभर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स, घरों और कारोबारों के लिए ब्रॉडबैंड और लघु उद्यमों के लिए ब्रॉडबैंड सेवा की घोषणा की. उन्होंने कहा, “रिलायंस जियो में निवेश का चक्र पूरा हो चुका है…”
टिप्पणियां
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा में घोषणा की, “5 सितंबर से जियो फाइबर सर्विस को पूरे भारत में कमर्शियली लॉन्च किया जाएगा… जियो फाइबर के टैरिफ प्लान 700 रुपये प्रतिमाह से शुरू होंगे…”
उन्होंने बताया, “जियो फाइबर पर 100 mbps (मेगा बिट प्रति सेकंड) से 1,000 mbps तक इंटरनेट गति उपलब्ध होगी… इसका मूल्य 700 रुपये से 10,000 रुपये मासिक तक होगा…” मुकेश अंबानी ने बताया, “जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन से देशभर में कहीं भी फोन कॉल करना आजीवन मुफ्त होगा…”