बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘बाला’ अपने ट्रेलर के साथ ही तारीफें बटोर रही है.
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘बाला’ अपने ट्रेलर के साथ ही तारीफें बटोर रही है. फिल्म का कंटेंट काफी हटकर है, लिहाजा फैंस इसे लेकर उत्साहित थे. लेकिन शुरुआत से ही फिल्म कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनी रही. बाला के तुरंत बाद ही एक और फिल्म उजड़ा चमन सामने आई. सनी सिंह स्टार यह फिल्म भी मुख्य तौर पर बिल्कुल उसी विषय पर आधारित है, जिस पर ‘बाला’.. दोनों फिल्में उम्र से पहले गंजेपन की समस्या पर बनी है.
विषय तो काफी अलग है, लेकिन एक ही वक्त पर, एक ही विषय पर बनी दोनों फिल्मों का आना, कई सवाल खड़े करता है. जहां उजड़ा चमन के मेकर्स अपनी फिल्म आगे पीछे करने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं बाला के निर्माता भी इस रेस के लिए तैयार हैं. नतीजा यह है कि जहां उजड़ा चमन 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है. वहीं, आयुष्मान की बाला 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जाहिर है बाला को आयुष्मान खुराना की पॉपुलैरिटी का फायदा मिलेगा.
[…] (adsbygoogle=window.adsbygoogle||[]).push({}); Source link […]