मुंबई बैंक ऑफ बड़ौदा: लोन गारंटी योजना के तहत MSMEs को 12 हजार करोड़ तक के लोन

वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से उत्पन्न संकट से प्रभावित मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यमों (MSMEs) की मदद करने के लिये तीन लाख करोड़ रुपये की 100 प्रतिशत लोन गारंटी योजना की पिछले सप्ताह घोषणा की थी.

मुंबई. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने शनिवार को कहा कि वह सरकार की 3 लाख करोड़ रुपए की इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (Emergency Credit Line Guarantee Scheme- ECLGS) के तहत एमएसएमई (MSMEs) को 12,000 करोड़ रुपये तक का लोन दे सकता है. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से उत्पन्न संकट से प्रभावित मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यमों (MSMEs) की मदद करने के लिये तीन लाख करोड़ रुपये की 100 प्रतिशत लोन गारंटी योजना की पिछले सप्ताह घोषणा की थी. ऐसे सभी एमएसएमई कर्जदार जिनका सालाना कारोबार 100 करोड़ रुपये तक है और उनके ऊपर 29 फरवरी तक 25 करोड़ रुपये तक का बकाया है, इस योजना के लिये पात्र हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजीव चड्ढा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाददाताओं को बताया, हमारे मामले में, इस विशेष पोर्टफोलियो की राशि 58,000 करोड़ रुपये है. इसका 20 प्रतिशत 10,000 करोड़ रुपये से 12,000 करोड़ रुपये के आसपास होगा. हम आने वाले समय में सरकार की ऋण गारंटी योजना के तहत यह राशि अपने एमएसएमई ग्राहकों को उपलब्ध करा सकते हैं.

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts