मुंबई: अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार

सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन को अभिनय जगत के सबसे बड़े पुरस्कार-दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

मुंबई: सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अभिनय जगत के सबसे बड़े पुरस्कार- दादासाहेब फाल्के अवार्ड (Dada Saheb Phalke award) से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी. इस खबर के बाद से ही लगातार ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के लिए बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

हालांकि अभी तक बच्चन की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने जरूर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के ट्वीट पर जवाब देते हुए अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा, “बहुत ज्यादा खुशी और गर्व है.”

इससे पहले, जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में लिखा, “दो पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को सर्वसम्मति से दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. मैं दिल से उन्हें बधाई देता हूं.”

अवार्ड मिलने पर उन्हें बधाई देते हुए करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, “भारतीय सिनेमा के सबसे प्रेरणादायी दिग्गज अभिनेता. वह एक बोनाफाइड रॉक स्टार हैं. मुझे गर्व है कि मैं अमिताभ बच्चन के युग में हूं. अमिताभ बच्चन को मिलेगा सम्मानित दादासाहेब फाल्के अवार्ड.”

अमिताभ बच्चन को दिग्गज बताते हुए अनिल कपूर ने ट्वीट किया, “दिग्गज अभिनेता की बात किए बिना भारतीय सिनेमा की बात नहीं हो सकती है. प्रत्येक किरदार से इन्होंने सिनेमा को पुन: परिभाषित किया और वह अपने अनगिनत योगदानों के लिए हर प्रशंसा के पात्र हैं! शुभकामनाएं.”

https://twitter.com/juniorbachchan/status/1176505583098183680

    ssss

    One Thought to “मुंबई: अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार”

    Leave a Comment

    Related posts