मुंबई: जेट एयरवेज के पूर्व CEO नरेश गोयल के घर ED की छापेमारी

मुंबई में जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल के घर पर कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है।मामले को लेकर ईडी ने बुधवार को नरेश गोयल को समन जारी किया था।  इस छापेमारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा (FEMA) के तहत कार्रवाई करते हुए दिल्ली और मुंबई में 12 स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसमें जेट अधिकारियों के परिसर भी शामिल थे।

बता दें कि इससे पहले गोयल और उनकी पत्नी अनीता के खिलाफ हाल ही में एक ट्रैवल कंपनी के साथ 46 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। यह शिकायत अकबर ट्रैवल्स ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी राजेंद्रन नेरुपरमबिल ने की थी, जिनका कार्यालय दक्षिण मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट क्षेत्र में है।

इस मामले के अनुसार, कंपनी 1994 से जेट एयरवेज के साथ कारोबार कर रही थी। शिकायतकर्ता ने कहा है कि आरोपियों ने अपनी कंपनी में वित्तीय संकट को छिपाया और ट्रैवल एजेंसी को आश्वासन दिया कि उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। ट्रैवल एजेंसी ने आरोपियों के आश्वासन पर सस्ती दरों पर मैनचेस्टर-मुंबई उड़ान के टिकट बेचे। हालांकि, जनवरी 2019 में, कुछ जेट उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जिससे शिकायतकर्ता को आरोपी से संपर्क करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts