मुंबई: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लगाया धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

मुंबई:  बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है, वो हमेशा किसी ने किसी वजह से विवादों में घिरे रहते हैं. फिलहाल वो अपने एक विज्ञापन को लेकर विवादों में हैं. उनके इस  विज्ञापन का  मध्यप्रदेश के गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा सहित कई लोगों ने विरोध जताया है. दरअसल आमिर खान ने निजी बैंक के लिए एक विज्ञापन किया. विज्ञापन में आमिर खान को अभिनेत्री कियारा अडवाणी के साथ देखा गया है. दोनों को शादी शुदा जोड़े के तौर पर दिखाया गया है, लेकिन शादी में विदाई इस बार लड़की की नहीं लड़के की हो रही हैं. यानि विदाई कियारा अडवाणी की नहीं आमिर खान की हुई है.

एड के मुताबिक,लड़की के पिता बीमार हैं, इसलिए ससुर को बीमार देखने के बाद आमिर खान अपने अपनी पत्नी के साथ उनके घर रहने का फैसला करते हैं. वो कहते हैं, पहले बार हुआ है कि विदाई होगी और दुल्हन रोई नहीं. साथ ही लड़की की मां उनका स्वागत करती हैं. आमिर खान कहते हैं, ”सदियों से चली आ रही प्रथा चलती रहे ये जरूरी तो नहीं, इसलिए हम बैकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं.”

नरोत्तम मिश्रा ने लगाया आरोप

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस एड का सख्त विरोध किया. यूजर्स ने आमिर खान पर धार्मिक परंपराओं को आहत करने का आरोप लगाया है.गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मैं उनसे रीति रिवाजों और धार्मिक परंपराओं को ध्यान में रखकर विज्ञापन बनाने का आग्रह करता हूं. उन्होंने आगे कहा, इस तरह के विज्ञापन से लोगों को ठेस पहुंचती हैं, इसलिए उनकी भावना का ध्यान रखा जाए.बता दें इससे पहले फिल्म अभिनेता विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट करके आमिर खान के इस एड पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने लिखा है, ”हम ये नहीं समझ पाए रहे हैं कि समाज और धार्मिक परंपरा को बदलने में बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं. ये लोग कुछ भी बकवास करते हैं.” हालांकि इस एड को लेकर आमिर खान और कियारा अडवाणी का अभी कोआ जवाब सामने नहीं आया है

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts