मुंबई पुलिस कमिश्नर: रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाने के सबूत नहीं

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस को रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाने के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, इसको लेकर पुलिस की जांच अभी भी जारी है। सुशांत के पिता केके सिंह ने पिछले दिनों पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए सुशांत के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए जाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए  कहा है कि इस मामले में अभी तक 56 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। हर एंगल से जांच की जा रही है फिर चाहे वह पेशेवर प्रतिद्वंद्विता, वित्तीय लेनदेन या स्वास्थ्य से जुड़ा हो।

पैसे ट्रांसफर किए जाने के सवाल पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘हमें ऐसा कोई कनेक्शन नहीं मिला है। फिर भी, हमारी टीम इस बारे में और जांच कर रही है। जो भी जानकारी होगी, वह जल्द दी जाएगी।’ मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने आगे कहा, ‘वित्तीय लेनदेन को लेकर हम जांच कर रहे हैं। उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट का बयान दर्ज किया जा चुका है। इससे पहले जो सीए थे, उनसे भी बात की गई है। शुरुआती जांच में जो पता चला है कि जो उनके (सुशांत) बैंक में कुल 18 करोड़ रुपये आए थे, उसमें से चार-साढ़े चार करोड़ रुपये अभी भी बैंक में हैं।’

उन्होंने कहा, ‘सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने विस्तार से जांच की है। अभी भी पुलिस की जांच जारी है। अभी हम किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचे हैं। जब भी इस तरह की जांच होती है, तब दो प्रकार के नतीजे निकल सकते हैं। पहला तो आत्महत्या का मामला या फिर हमें अपराध दिखाई देता है तो उस तरह जांच की जाती है।’

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts