मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लिया-बदसलूकी का आरोप

अर्नब गोस्वामी का आरोप है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ मारपीट भी की. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस के पास कोई समन, दस्तावेज या कोर्ट के कागजात नहीं थे.

मुंबई : मुंबई पुलिस बुधवार की सुबह-सुबह रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी के घर पहुंची. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के साथ बदसलूकी की. अर्नब गोस्वामी का आरोप है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ मारपीट भी की. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस के पास कोई समन, दस्तावेज या कोर्ट के कागजात नहीं थे.

मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के घर पहुंची और हिरासत में ले लिया है. अर्नब गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनसे मारपीट भी की. अर्नब ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने मेरे बेटे को मारा. घरवालों से मिलने नहीं दिया. उनसे भी मारपीट की. पुलिस अर्नब गोस्वामी को अपने साथ वैन में ले गई.

अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- हम महाराष्ट्र में प्रेस स्वतंत्रता पर हमले की निंदा करते हैं. यह प्रेस के इलाज का तरीका नहीं है. यह हमें उन आपातकालीन दिनों की याद दिलाता है जब प्रेस को इस तरह से व्यवहार किया गया था.

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts