मुंबई आरआर ग्लोबल: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में रखा कदम

आरआर ग्लोबल (RR Global) की योजना अगस्त के पहले सप्ताह तक ‘बीगौस’ (BGAUSS) ब्रांड नाम से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारने की है. इनकी कीमतें 50 हजार से एक लाख रुपए के दायरे में होंगी.

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक उपकरण व अन्य सामान बनाने वाली कंपनी आरआर ग्लोबल (RR Global) की योजना इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट (Electric Vehicles Segment) में उतरने की है. कंपनी इसके लिये अगले तीन साल में 125 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. कंपनी की योजना अगस्त के पहले सप्ताह तक ‘बीगौस’ (BGAUSS) ब्रांड नाम से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारने की है. इनकी कीमतें 50 हजार से एक लाख रुपए के दायरे में होंगी.

आरआर ग्लोबल के निदेशक हेमंत काबरा ने कहा, हमने इस सेगमेंट (इलेक्ट्रिक वाहन) में उतरने की योजना तैयार की है, क्योंकि हम आगे एकीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. हम इस क्षेत्र में पावर ट्रेन, मोटर नियंत्रक, क्लस्टर, बैटरी, तार दोहन, लाइटनिंग आदि और 70 प्रतिशत उपकरणों काही काम दिन रात करते हैं. हम इसे अच्छी तरह से समझते हैं.

उन्होंने कहा, हम वितरण नेटवर्क, सेवा, प्रदर्शन आदि को समझते हैं. यह हमारे लिये इस क्षेत्र में आना एक स्वाभाविक विस्तार है. यह पूछे जाने पर कि इसमें कंपनी कितना निवेश कर रही है, काबरा ने कहा, अगले 3 वर्षों में इस व्यवसाय में 125 करोड़ रुपये लगाने की योजना है.

काबरा ने कहा, वर्तमान में, आरआर ग्लोबल बॉश (Bosch) मोटर और नियंत्रक का उपयोग कर रहा है, लेकिन आखिरकार अगले 8 महीनों से 1 वर्ष के भीतर कंपनी की अपनी बाइक में अपने उत्पाद होंगे. उन्होंने कहा, कंपनी अपने स्वयं के उत्पाद विकसित कर रही है, जो परीक्षण से गुजर रहे हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts