शिवसेना नेता संजय राऊत ने आज पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. शिवसेना सरकार चलाने के लिये जरूरी बहुमत भी जुटा लेगी.
मुंबईः महाराष्ट्र में सरकार बनाये जाने को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना ने कहा है कि वो राज्य में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी और सरकार के लिये जरूरी बहुमत भी जुटा लेगी. शिवसेना के इस बयान ने सियासी गलियारों में इसलिये भी हलचल बढ़ा दी है क्योंकि शिवसेना के नेता संजय राऊत ने बीती शाम एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की थी. शिवसेना चाहती है कि बीजेपी सीएम का पद ढाई साल के लिये उसे दे, जो बीजेपी को मंजूर नहीं है.
महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर चल रही उठापटक और ज्यादा पेचीदा हो गई है. शिवसेना के नेता संजय राऊत ने शुक्रवार सुबह अपने घर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री ही होगा. शिवसेना सरकार चलाने के लिये बहुमत जुटा लेगी. इससे पहले राऊत ने एक ट्वीट के जरिये बीजेपी पर अहंकारी होने का आरोप लगाया.
राऊत के इस बयान ने महाराष्ट्र की सियासत में सनसनी फैला दी है और इस चर्चा को हवा दी है कि क्या शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस जैसी विरोधी विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनायेगी. राऊत का ये बयान इसलिये मायने रखता है क्योंकि बीती शाम राऊत एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात करके आये हैं, हालांकि उन्होने ये कहा कि ये मुलाकात दीपावली की शुभकामना देने के लिये थी. 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आने के बाद से राऊत की पवार के साथ ये दूसरी मुलाकात थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि एनसीपी और कांग्रेस की मदद से शिवसेना की सरकार मुमकिन है.