मुंबई: सुशांत केस में आज CBI रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। CBI ने कल सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और दीपेश से पूछताछ की थी। सुशांत की मौत के बाद से हर दिन नई बातें सामने आ रही है। अब सुशांत के हाउस कीपर नीरज ने एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि 8 जून की रात जब रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के घर को छोड़ने का फैसला किया था, उस वक्त क्या-क्या हुआ था और ऐसी कौन सी बात थी, जिसके बाद रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया।
8 जून की रात
अभी सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई में जांच कर रही है औऱ दूसरी तरफ सुशांत के हाउस कीपर रह चुके नीरज सिंह का एक बयान काफी तेजी से मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जो बयान वायरल है, वो पुलिस की पूछताछ में सामने आया है। सुशांत के हाउस कीपर रहे नीरज ने 8 जून की कहानी सुनाई है। ये वही तारीख है, जब रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ा था।
नीरज के मुताबिक, उस रात रिया चक्रवर्ती इतने गुस्से में थीं कि बिना डिनर किए बैग पैक कर अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ रवाना हो गई थीं। 8 जून को केशव (कुक) ने सभी के लिए डिनर बनाया। हम सुशांत सर और रिया मैम के लिए डिनर सर्व करने की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक रिया मैम ने मुझे आवाज दी और उनका बैग पैक करने को कहा। वे बहुत गुस्से में दिख रही थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि अलमारी से उनके सारे कपड़े बैग में पैक कर दूं। बाद में वे बिना डिनर किए ही अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ चली गईं। तब सुशांत सर पूरे टाइम कमरे में बैठे रहे। रिया मैम के जाने के बाद उसी रात सुशांत सर की बहन मीतू सिंह घर आईं।
पुलिस पूछताछ में सुशांत के हाउस कीपर नीरज ने बताया कि जैसे ही लॉकडाउन शुरू हुआ, रिया चक्रवर्ती अपने सामान के साथ सुशांत के फ्लैट पर आ गईं थीं। वो सुशांत सर के साथ रह रही थीं। लेकिन, कभी-कभी एक-दो दिन के लिए पैरेंट्स से मिलने चली जाती थीं या फिर पैरेंट्स उनसे मिलने आ जाया करते थे। लॉकडाउन के दौरान रिया मैम और सुशांत सर सुबह उठने के बाद ब्लैक कॉफी लेते थे और फिर वर्कआउट के लिए टैरेस पर चले जाते थे।
इतना ही नहीं नीरज ने बताया कि लंच के बाद कभी-कभी रिया टैरेस पर भी जाया करती थी। रिया छत पर योगा और म्यूजिक इक्विपमेंट लेकर जाती थी। रिया के जाने के बाद मैं टैरेस साफ करता था और ये सब कुछ हम सबके डेली रूटीन में था।
14 जून को सुशांत की मौत के बाद से लेकर अब तक 8 जून की रात को लेकर सुशांत के परिवार और रिया की ओर से अलग-अलग कहानी सामने आ चुकी है। सुशांत की बहन मीतू सिंह के मुताबिक, रिया ने उन्हें फोन करके फ्लैट पर बुलाया था। सुशांत से लड़ाई की बात कही थी। लेकिन सुशांत की बहन के आने से पहले रिया जा चुकी थीं। रिया चक्रवर्ती की जो कहानी है, वो बिल्कुल उलट है। जिसमें कहा गया है कि सुशांत पिछले कुछ दिनों से बहुत परेशान थे।
भारत में पिछले 24 घंटों में 61,408 नए #COVID19 मामले, 57,468 रिकवरी और 836 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 31,06,349 हो गई है, जिसमें 23,38,036 ठीक / डिस्चार्ज/ माइग्रेट मामले और 57,542 मौतें शामिल हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय pic.twitter.com/XZtIQGx6yS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें