एनसीपी प्रमुख शरद पवार कहा कि बैठक (राष्ट्र मंच की बैठक) में गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई लेकिन अगर कोई वैकल्पिक बल खड़ा करना है, तो यह कांग्रेस को साथ लेकर ही किया जाएगा. हमें ऐसी ही सत्ता चाहिए और मैंने उस बैठक में यह कहा था.
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हर राजनीतिक दल को अपना विस्तार करने का अधिकार है. हम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की ऊर्जा बढ़ाने के लिए ऐसे बयान भी देते हैं. इसी तरह, अगर कांग्रेस ऐसा कुछ कहती है (अगले चुनाव अकेले लड़ने के लिए) तो हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि यह उनका अधिकार है (अपनी पार्टी का विस्तार करने के लिए). एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि क्या वह एक नए वैकल्पिक गठबंधन का चेहरा होंगे. हमने चर्चा नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि सामूहिक नेतृत्व की भूमिका निभाते हुए हमें आगे बढ़ना होगा. मैंने वर्षों तक ऐसा किया लेकिन अभी मैं सभी को एक साथ रखने, उनका मार्गदर्शन करने और उन्हें मजबूत करने के लिए काम करूंगा.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार कहा कि बैठक (राष्ट्र मंच की बैठक) में गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई लेकिन अगर कोई वैकल्पिक बल खड़ा करना है, तो यह कांग्रेस को साथ लेकर ही किया जाएगा. हमें ऐसी ही सत्ता चाहिए और मैंने उस बैठक में यह कहा था.
Alliance was not discussed in the meeting (Rashtra Manch meeting) but if an alternative force is to be raised, it will be done only by taking Congress together. We need power like that and I had said this in that meeting: NCP Chief Sharad Pawar pic.twitter.com/KSYz1KsC4F
— ANI (@ANI) June 25, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें