अहमदाबाद / शिमला: केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और पांच बार से विधायक जयराम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे देखा जा रहा है जबकि गुजरात में मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को ही फिर से इस कुर्सी पर बिठाने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि, गुजरात चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं होने के कारण रुपाणी की जगह किसी और नेता को मुख्यमंत्री बनाने के विकल्प पर भी मंथन जारी है.
हिमाचल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल की करारी हार के कारण राज्य में नेतृत्व की रेस में कई नेता शामिल हो गए हैं . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा मुख्यमंत्री पद के बड़े दावेदारों में शामिल बताए जा रहे हैं . भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ नड्डा की करीबी को उनके सकारात्मक पक्ष के तौर पर देखा जा रहा है . हालांकि, पार्टी के कुछ नेता मानते हैं कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चुने गए विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बना सकता है .
गुजरात में भाजपा को साधारण बहुमत के लिए जरूरी 92 से सात ज्यादा यानी 99 सीटें मिली और वहां रुपाणी मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे हैं . भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि रुपाणी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा . बहरहाल, उम्मीद से कमतर प्रदर्शन ने हालात थोड़े बदल दिए हैं . पार्टी में कई नेताओं को लग रहा है कि आलाकमान किसी नए नेता, खासकर जो पटेल समुदाय का हो, को मुख्यमंत्री के तौर पर चुनेगा . गौरतलब है कि पटेल समुदाय परंपरागत तौर पर भाजपा का समर्थन करता रहा है लेकिन इसके एक तबके ने आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी से मुंह फेर लिया .
पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा . लेकिन रुपाणी स्पष्ट पसंद हैं, क्योंकि शाह ने उन्हें नामित किया था और उन्हें एक बेदाग नेता के तौर पर देखा जा रहा है .’’ एक अन्य नेता ने कहा, ‘‘इस बार जीत का अंतर कम होने के कारण पार्टी नेतृत्व मुख्यमंत्री बदलने पर विचार कर सकता है .’’ शीर्ष पदों पर नियुक्ति से जुड़े अपने फैसलों से अक्सर चौंकाने वाला भाजपा नेतृत्व पार्टी के एक तबके को यह सोचने पर विवश कर रहा है कि कहीं गुजरात में कोई नया चेहरा तो मुख्यमंत्री नहीं बनेगा .
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा नेतृत्व ने लोगों को चौंका दिया था . रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर भी कई लोग चौंके थे . केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर को गुजरात में मुख्यमंत्री के चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है .