मैक्‍स अस्‍पताल : फिर कोई लापरवाही का मामला सामने आता है तो रद्द हो सकता है लाइसेंस

राजधानी के मैक्‍स अस्‍पताल में जिंदा नवजात को मृत बताकर परिजनों को सौंपने के मामले में दिल्‍ली सरकार भी सख्‍त हो गई है. दिल्‍ली पुलिस की ओर से अस्‍पताल प्रशासन को भेजे गए नोटिस के अलावा दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने भी नोटिस जारी किया है.

दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन का कहना है कि मैक्‍स अस्‍पताल को एक और लापरवाही के मामले में 22 नवंबर को भी नोटिस जारी किया जा चुका है. इसके बाद नवजातों के मामले में भी नोटिस भेजा है. अगर अस्‍पताल में फिर कोई लापरवाही का मामला सामने आता है तो अस्‍पताल का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

मंत्री जैन ने कहा कि डॉक्‍टरों पर कार्रवाई के संबंध में मेडीकल काउंसिल को मामला भेजा गया है. वहां से जो भी फैसला आएगा, उसके बाद डॉक्‍टरों पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अस्‍पताल को चेतावनी दे दी गई है.

दिल्‍ली के इस प्राइवेट अस्‍पताल में ही नहीं अन्‍य अस्‍पतालों में भी पैसे एंठने और लापरवाही करने के मामले हैं. जबकि सरकारी अस्‍पताल अपना काम बेहतरी से कर रहे हैं

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts