नई दिल्ली: सरकार की ओर से 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म अवॉर्ड के लिए चुना गया है। कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में अवॉर्ड दिया जाएगा, जबकि मनोज बाजपेयी और धनुष को सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार दिया जाएगा।
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की बेहतरीन फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है। ये फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी जिसे खूब पसंद किया गया था, जो होस्टल लाइफ पर बेस्ट थी लेकिन फिल्म ने स्ट्रॉन्ग मैसेज आज के युवाओं को दिया था। यही कारण था कि फिल्म सीधे यूथ को छू गई और खूब पसंद की गई। श्रद्धा और सुशांत के अलावा फिल्म में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर के अलावा और भी कई एक्टर थे जिन्होंने बेहतरीन अभिनय किया था।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की। सेरेमनी में 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस सेरेमनी में Central Board Of Film Certification द्वारा 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक सर्टिफाइड की गई फिल्मों को पुरस्कार वितरण के लिए एंट्री दी गई है। पुरस्कारों के लिए आखिरी एंट्री 17 फरवरी 2020 तक ही रखी गई थी। यह सेरेमनी 2020 में होनी थी, लेकिन उसके बजाए आज हुई।
यहां देखें किसे मिले अवॉर्ड
– बेस्ट हरियाणवी फिल्म- छोरियां छोरों से कम नहीं
– बेस्ट छत्तीगढ़ी फिल्म- भुलन दी मेज
– बेस्ट तेलुगु फिल्म- जर्सी
– बेस्ट तमिल फिल्म- असुरन
– बेस्ट पंजाबी फिल्म- रब दा रेडियो 2
– बेस्ट मलियाली फिल्म- कला नोत्तम
– बेस्ट मराठी फिल्म- बारडो
– बेस्ट हिंदी फिल्म- छिछोरे
– बेस्ट फीमेल प्लेबैक- सावनी रवींद्र को फिल्म बारदो के गाने रान बेटल
– बेस्ट मेल प्लेबैक- पी प्राक को फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी
– बेस्ट एक्ट्रेस- कंगना रनौत को फिल्म पंगा और मणिकर्णिका
– बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी को फिल्म भोसले, फिल्म असुरन के लिए अभिनेता धनुष
– बेस्ट डायरेक्टर- संजय पूरे सिंह चौहान को भट्टर हूरेन
– बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- महर्षि
– इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर- हेलन (मलयालम)
– बेस्ट फीचर फिल्म- मलयाली फिल्म Marakkar Arabikkadalinte- SimHam को मिला
National Awards for Films for 2020 honour some of the most talented & distinguished artists of our country. Heartiest congratulations to @KanganaTeam for her 4th Award as best actress, & @BajpayeeManoj & @dhanushkraja for sharing the best actor award. pic.twitter.com/pKENqrYl6u
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 22, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें