भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने वाला है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पिंक बॉल से होने वाला है और पहली बार भारत विदेशी जमीन पर पिंक बॉल से खेलने वाली है.
नई दिल्ली: India Vs Australia 1 st Test Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने वाला है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पिंक बॉल से होने वाला है और पहली बार भारत विदेशी जमीन पर पिंक बॉल से खेलने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम-11 का ऐलान कर दिया है. एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में टीम में शुभमन गिल और ऋषभ पंत नहीं हैं. मयंक अग्रवाल के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली है. वहीं विकेटकीपर के रोल के लिए अनुभवी रिद्धिमान साहा को अभ्यास मैच में शतक जमाने वाले ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है. इस टेस्ट के बाद विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे और बाकी तीन टेस्ट नहीं खेलने वाले हैं. वहीं पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ये ऐलान खुद बीसीसीआई की तरफ से जारी किया गया है जिसमें अंतिम ग्याराह के नाम है
https://twitter.com/BCCI/status/1339115913061179395
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया प्लेइंग XI : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
एडिलेड टेस्ट का काउंटडाउन शुरु हो गया है और अब निगाहें सिर्फ विराट कोहली पर टिकी होंगी कि उनका प्रदर्शन पहले टेस्ट में कैसा होता है. पिछली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर 2-1 से हराया था और उम्मीद इस बार भी वैसी की जा रहा है. देखना होगा कि एडिलेड में पिंक बॉल से भारतीय टीम कैसा परफॉर्म करती है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें