रॉ चीफ से मिल नेपाल PM केपी ओली के बदले सुर, ट्वीट क‍िया पुराना नक्‍शा

रॉ (RAW) चीफ सामंत कुमार गोयल के नेपाल के दौरे के बाद प्रधानमंत्री केपी ओली (KP Oli) के सुर बदल गए हैं. केपी ओली ने हाल में नेपाल का पुराना नक्शा ट्वीट किया है.

नई दिल्ली: चीन (China) के इशारे पर अब तक नाच रहे नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री केपी शर्मा (K P Oli) ओली की भारतीय खुफिया एजेंसी के साथ मुलाकात के बाद सुर बदल गए हैं. भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के चीफ से मुलाकात के बाद सुर बदलते नजर आ रहे हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भारत को विजयदशमी की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने नेपाल के पुराने नक्शे का ही इस्तेमाल किया है.

 

नेपाल के नक्शे के बाद ही बिगड़े थे संबंध 
दरअसल नेपाल के साथ भारत के संबंध उस वक्त खराब हुए थे जब ने अपना नया नक्शा जारी पर भारत की कुछ जगहों को अपने नक्शे में दिखाई थी. इसका भारत ने काफी विरोध किया था. इतना ही नहीं नेपाल ने इस नक्शे को नेपाल की संसद में भी पास करा दिया था.

रॉ चीफ ने किया था नेपाल का दौरा 
बुधवार को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत कुमार गोयल की नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली से मुलाकात हुई थी. भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे भी अगले महीने नेपाल की यात्रा पर जा रहे हैं. हालांकि रॉ चीफ के साथ मुलाकात के बाद केपी ओली अपने ही देश में घिर गए हैं. सत्तारुढ़ पार्टी के नेताओं ने ही केपी ओली पर सवाल उठाते हुए पूछा कि उन्होंने कूटनीतिक नियमों को तोड़ते हुए मुलाकात क्यों की.

 

नेपाल सरकार ने बताया था औपचारिक मुलाकात
नेपाली प्रधानमंत्री ओली के साथ बैठक की पुष्टि करते हुए प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने कहा कि बुधवार शाम को रॉ चीफ गोयल ने गुरुवार शाम को पीएम ओली से मुलाकात की है. थापा ने इस बैठक का विवरण देने से इनकार कर दिया. नेपाली विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस बैठक के दौरान उनके मंत्रालय से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts