नई दिल्ली: देश में 24 घंटे के अंदर 1 लाख 94 हजार नए कोरोना के केस

ओमीक्रोन मामलों की बात करें तो अब तक इस नए वेरिएंट के 4,868 मामले सामने आ चुके हैं.

नई दिल्ली: देश में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ताजा आंकड़े जारी किए. भारत में बीते  24 घंटे में 1,94,720 नए मामले मिले हैं. वहीं 60,405 लोग रिकवर होकर अपने घर चले गए हैं. इस बीच 442 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार  देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 पहुंच चुकी है. वहीं पॉजिविटी रेट बढ़कर 11.05 प्रतिशत पर है. वहीं ओमीक्रोन मामलों की बात करें तो अब तक इस नए वेरिएंट के 4,868 मामले सामने आ चुके हैं. लक्षद्वीप से वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खुशखबर सामने आई है. लक्षद्वीप ने 15-18 वर्ष के सभी बच्चों को वैक्सीन की डोज देने में सफल हो गई है. इसके बाद ये पहला केंद्र शासित प्रदेश है. यहां पर 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीनेट करने में सफलता मिली है.

मुंबई में कोरोना के केस तेजी से कम 

मुंबई में एक दो दिनों से कोरोना के मामाले तेजी से घट रहे हैं. इसे राहत वाली खबर माना जा रहा है. मगर ऐसा पाया गया है कि टेस्ट की संख्या में भी कमी आई है. मंगलवार को शहर में कोरोना के मामले 11,647 सामने आए जो कि सोमवार को 13,648, रविवार को 19,474 और शनिवार के 20,318 मामले आए थे.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts