नई दिल्ली: बढ़ती ठंड और घने कोहरे के साथ नए साल की शुरुआत देखने को मिली। जिसकी वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक 18 गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, घायलों को बागपत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके पर प्रशासन की टीमे राहत बचाव कार्य में जुटीं हुई हैं। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया।
@ndtv ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा-यूपी हरियाणा बॉर्डर यमुना नदी पर हुआ हादसाघने कोहरे के कारण टकराए 20 से ज्यादा वाहन-पुलिस की गाड़ी भीक्षतिग्रस्तकई लोग गंभीरसेघायलहुए,अस्पतालमेभर्तीएक्सप्रेस-वे पर लगा लंबा जाम मौके पर पहुंची खेकड़ा थाने की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त pic.twitter.com/KsInbRcAVk
— Sheelesh Saxena (@ssaxena2005) January 1, 2021
बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद होने के कारण एक गाड़ी के पीछे 18 तेज रफ्तार गाड़ियां भिड़ती चली गईं। इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आ रही है कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खेकड़ा थाने की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
बता दें कि कई इलाकों में नए साल के पहले दिन ठंड ने टॉर्चर देखने को मिला। दिल्ली में पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा भी छाया रहा। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई और यातायात की रफ्तार भी प्रभावित हुई।
मौसम विभाग ने दिल्ली में 3 से 5 जनवरी के बीच बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयन रीजन में बर्फबारी का भी अनुमान है। विभाग ने मैदानी इलाकों में शीतलहर का अनुमान व्यक्त किया है।
Our strong posturing on the Saltoro Ridge and in other areas of Ladakh are a part of his adventurous travels. His name will forever remain etched in the rich history of our Army: Chief of Defence Staff General Bipin Rawat https://t.co/8AYToH7Sxm
— ANI (@ANI) January 1, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें