गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले पद्मश्री अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. इस लिस्ट में मनोरंजन जगत की पांच हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा. आगे की स्लाइड्स में देखिए इन फिल्मी हस्तियों की लिस्ट
कंगना रनौत: बेबाक अंदाज में दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को पद्मश्री से नवाजा जाएगा. कंगना को इससे पहले 3 बार उनकी कला के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है.
एकता कपूर: डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर को भी कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री मिलेगा.
करण जौहर: फिल्म मेकर करण जौहर के नाम का ऐलान भी पद्मश्री के लिए किया गया है.
अदनान सामी: नागरिका विवाद के बीच अदनान सामी के नाम भी ऐलान पद्मश्री के लिए किया गया है.
सिंगर सुरेश वाडेकर को भी पद्मश्री से नवाजा जाएगा.