गृहमंत्री अमित शाह का 30 और 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा करना था. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राजीव बनर्जी सहित पांच नेताओं के भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम तय था.
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा भले ही स्थगित हो गया हो, मगर दिल्ली में बैठकर ही चले गए उनके दांव से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. कोलकाता से विशेष फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के तीन बागी विधायकों सहित पांच नेता गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रविवार को हावड़ा में होने वाली स्मृति ईरानी की रैली में सभी पांचों नेता भाजपा का मंच शेयर करेंगे.
दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह का 30 और 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा करना था. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राजीव बनर्जी सहित पांच नेताओं के भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम तय था. मगर, दिल्ली में बम ब्लास्ट और किसानों के आंदोलन को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह का ऐन वक्त पर दौरा स्थगित हो गया था. बावजूद इसके तृणमूल कांग्रेस के बागी नेताओं की ज्वाइनिंग पर कोई असर नहीं पड़ा.
शाह के आवास पर टीएमसी नेताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता
राष्ट्रीय महासचिव और राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस के पांचों नेताओं को कोलकाता से सायं चार बजे की विशेष फ्लाइट से लेकर दिल्ली पहुंचे. इसके बाद सभी नेता गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे और भाजपा में शामिल हुए. इन नेताओं में ममता सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधायक राजीब बनर्जी, प्रवीर घोषाल और वैशाली डालमिया प्रमुख हैं. वहीं हावड़ा के पूर्व मेयर रथिन चक्रवर्ती और पार्थसारथी भी भाजपा में शामिल हुए हैं.
शुक्रवार को रद्द किया था प. बंगाल का दौरा
इसके पहले शुक्रवार को दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास हुए धमाकों और किसान आंदोलन के चलते गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को होने वाले पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द कर दिया गया था. अमित शाह बंगाल चुनाव के मद्देनज़र कल से दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाने वाले थे. परन्तु, दिल्ली में किसान आंदोलन और इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के चलते बनी विपरीत स्थिति की वजह से दौरा रद्द कर दिया गया था.
कमिश्नर से लिया सुरक्षा का जायजा
आपको बता दें कि आज शाम दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद से गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नजर बनाए हुए हैं. अमित शाह ने दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास IED ब्लास्ट को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी जानकारी ली थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार रात कोलकाता पहुंचने वाले थे.
I've told the Home Minister that the people of West Bengal are suffering from hopelessness. The law and order situation needs to be improved in the state. Industries need to be set up so that the youth can have employment: former TMC MLA Rajib Banerjee, on joining BJP, in Delhi https://t.co/vzC6IcYkhd pic.twitter.com/UkLbLMoNHG
— ANI (@ANI) January 30, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें